बिहार में भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है उनमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, बांका, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, वैशाली और मुंगेर शामिल हैं.
वहीं, रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी हुआ है जिसमें प्रभावित हो सकने वाले जिलों में शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, जमुई, मधुबनी और मुजफ्फरपुर के लिए जारी किया गया है. जबकि पटना, गोपालगंज, शेखपुरा, चंपारण, सीवान समेत बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बारिश से पटना सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राजधानी पटना की सभी सड़कें जलमग्न हो गई हैं. पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में पानी घुस गया है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
भारी बारिश की संभावना को देखते हुए पटना सहित राज्य के अधिकांश जिलों में स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिया गया है. पटना की कई सड़कों पर दो से चार फीट तक पानी बह रहा है. सांसद राजीव प्रताप रूड़ी और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पटना स्थित आवास में भी पानी घुस गया है.