नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजीत पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं और अपने सहयोगियों से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मेरे इस्तीफे से सभी लोग हैरान थे. अजीत पवान ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता मुझको कभी इस्तीफा नहीं देने देते. मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं और सहयोगियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगता हूं.
आपको बता दें कि शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. अजीत पवार के इस्तीफे को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ मंजूर भी कर चुके हैं. अजीत पवार महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में कई करोड़ का घोटाले में अपना और अपने चाचा शरद पवार का नाम आने से आहत थे.
आपको बता दें कि अजीत पवार का इस्तीफा उस समय सामने आया है, जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके बाद 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.