बलरामपुर : जिले के सेवारी गांव के सरनापारा में 14 हाथियों के दल ने एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है। शुक्रवार रात 14 हाथियों के दल ने एक घर में तोड़फोड़ करते हुए तीन महिला व एक बच्चे को बुरी तरह जख्मी कर दिया, जिसमें एक महिला व एक चार वर्षीय बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दो महिलाओं को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें अंबिकापुर रिफर कर दिया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान घर पर सो रहे 4 लोगों की नींद उस वक्त खुली, जब हाथियों के दल ने घर के अहाते को गिराया, तब घर में सो रहे लोग नींद से जागे और अचानक हाथियों को सामने देख घर से बाहर भागते हुए हाथियों के झुंड के बीच जा फंसे।
हाथियों ने उनपर हमला कर दिया और हमले में 1 महिला की मौके पर ही मौत हो गई और 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को रातों-रात मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर रिफर कर दिया गया। वहीं वन अमला पूरी रात हो रही बारिश के बीच भी लापता 4 साल के बच्चे को ढूंढता रहा, मगर बच्चे का कोई पता नहीं चला। शनिवार सुबह होते ही घर के समीप एक खेत में बच्चे की बुरी तरह कुचली हुई लाश मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई हैं। वहीं वन अमला और पुलिस मौके पर पहुंच कर मृत बालक के शव को मर्च्युरी भेज दिया गया है। जहां मृत महिला और बालक के शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।