अपने अमेरिकी दौरे को खत्म कर पाकिस्तान लौट रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. अब तक की खबर के मुताबिक, विमान में तकनीकी खराबी टोरंटो के पास हुई और न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर विमान को उतारा गया. अब पीएम इमरान पूरी रात न्यूयॉर्क में रहेंगे. तकनीकी खामी दूर किए जाने के बाद विमान पाकिस्तान के लिए उड़ान भरेगा.
इमरान के वापस न्यूयॉर्क लौटने की सूचना के बाद संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की प्रतिनिधि मलीहा लोधी एयरपोर्ट पहुंची. उसके बाद इमरान खान होटल में रुके. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री करीब एक सप्ताह तक अमेरिका में रहे और पाकिस्तान लौट रहे थे. इस दौरान उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई नेताओं से मुलाकात की.