प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना अमेरिकी दौरा को पूरा कर स्वदेश के लिए रवाना हो चुके हैं। उन्होंने अपने हफ्तेभर के अमेरिकी दौरे को बेहद सफल बताया है। प्रधानमंत्री इस दौरे में कई देशों के राष्ट्रप्रमुखों और अमेरिका के कई क्षेत्रों के प्रमुखों से मिले। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित किया। वहीं, आज दिल्ली में उनके स्वागत के लिए 59 हजार भाजपा कार्यकर्ता खड़े होंगे।
पीएम ने आज एक के बाद एक कई ट्वीट करके अपने अमेरिकी दौरे का अनुभव साझा किया। प्रधानमंत्री ने अमेरिका में उनकी शानदार मेहमाननवाजी के लिए वहां के निवासियों को और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं असाधारण स्वागत, प्यार और मेहमाननवाजी के लिए अमेरिका के लोगों के प्रति आभार प्रकट करता हूं। मैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी संसद के अन्य सम्मानित सदस्यों और सरकार को धन्यवाद देता हूं।
उन्होंने आगे ट्वीट कर लिखा कि मैं जहां भी गया, जिनसे भी मिला, वो चाहे नेता हों, उद्योगपति हों या फिर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े नागरिक, सबमें भारत के प्रति बेहद आशावादी उत्साह देखने को मिला। साथ ही स्वच्छता और स्वास्थ्य की स्थिति सुधारने तथा गरीबों को ताकतवर बनाने के भारत के प्रयासों की जमकर तारीफ भी हुई।