Rajasthan : दिनदहाड़े चाकू की नोंक पर 1.72 लाख लूटे

उदयपुर (राजस्थान) : उदयपुर जिले के सेमारी थाना क्षेत्र की जामुड़ा रोड पर शुक्रवार दोपहर बाइक पर आए तीन बदमाशों ने संगम मैनेजर के साथ चाकू की नोंक पर 01 लाख 72 हजार रुपये लूट लिए। दिन दहाड़े इस तरह की वारदात से क्षेत्र में दहशत है। वारदात की सूचना पर थानाधिकारी श्याम सिंह मौके पर पहुंचे। पीड़ित संगम मैनेजर अनिल यादव से रिपोर्ट लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।  उदयपुर जिले के सेमारी थाना क्षेत्र की जामुड़ा रोड पर शुक्रवार दोपहर बाइक पर आए तीन बदमाशों ने संगम मैनेजर के साथ चाकू की नोंक पर 1 लाख 72 हजार रुपये लूट की वारदात की। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इस रोड पर लोंगो को अकेले निकलने में भी डर लगने लगा  पुलिस ने बताया कि अनिल यादव भरत फाइनेंस इंडस बैंक शाखा सलूम्बर में संगम मैनेजर की पोस्ट पर है। इस संस्था की ओर से क्षेत्र में कई महिला स्वयं सहायता समूह है।

इन समूहों की हर शुक्रवार मीटिंग होती है और अनिल इस मीटिंग में महिलाओं से लोन की क़िस्त लेने आता है। हर शुक्रवार की तरह इस बार भी अनिल ने सबसे पहले सेमारी के करड़िया गांव, फिर करणपुरिया और सगतपुर में मीटिंग की। अनिल सगतपुर से मीटिंग कर दर्जनपुरा गांव की तरफ जा रहा था। उसके पास बैग में तीन गांव में हुई मीटिंग में इकठ्ठे हुए 1 लाख 72 हजार रुपये थे। अनिल यादव दर्जनपुरा जाने के लिए जामुड़ा रोड पर जा रहा था कि बाइक पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोका। अनिल ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे चाकू दिखाया और उसका रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com