
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने रटी-रटाई भाषा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को निशाना बनाया। भारत और हिन्दू संगठनों के बारे में अपनी अज्ञानता का इजहार करते हुए इमरान खान ने वीर सावरकर को ‘सवाजकर’ कह डाला। उन्होंने संघ की तुलना हिटलर और मुसोलिनी के राजनीतिक दलों से की।पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का भाषण भारत के खिलाफ विषबमन से भरा था लेकिन उन्होंने अपने लम्बे बयान के दौरान कई बार पैगम्बर हजरत मोहम्मद, कुरान, खलीफा और मक्का की इस्लामी रियासत का हवाला दिया। उन्होंने अपने भाषण का अंत उर्दू भाषा में किया तथा भारत को परमाणु युद्ध की धमकी देकर अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को ब्लैकमेल करने की कोशिश की।