अखाड़ों में एक से बढ़कर एक दुनियाभर के पहलवानों को चित करने वाले ओलंपिक चैंपियन योगेश्वर दत्त अब हरियाणा के सियासी दंगल में उतर रहे हैं. योगेश्वर दत्त ने बीजेपी का दामन थाम लिया है और कांग्रेस व इनेलो के मजबूत दुर्ग माने जाने वाले सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा सीट से चुनावी अखाड़े में उतरने का मन बनाया है.
योगेश्वर दत्त ने बातचीत करते हुए कहा, ‘अच्छे लोग राजनीति में आ रहे हैं तो उनकी इच्छा हुई कि राजनीति में भी हाथ आजमाया जाए. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हूं. उनकी ईमानदारी ने मुझे बीजेपी में शामिल होने के लिए आकर्षित किया. पीएम मोदी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, दोनों युवाओं के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं.’
योगेश्वर दत्त ने कहा कि वैसे तो पूरा हरियाणा हमारा है लेकिन बरोदा हमारी जन्मभूमि है. ऐसे में हमारी पहली इच्छा अपने इलाके से चुनाव लड़ने की है, जिस पर फैसला पार्टी को करना है. हम बीजेपी में एक कार्यकर्ता के तौर पर आए हैं, पार्टी जो भी आदेश देगी उसे हम स्वीकार करेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि बरोदा क्षेत्र में उनके पास युवाओं की एक मजबूत टीम है और अगर पार्टी टिकट देती है तो जरूर यहां कमल खिलेगा.