नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार आज प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पेश होंगे. मुंबई पुलिस ने बैलार्ड एस्टेट स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर वाले इलाके में धारा 144 लगा दी है.
माना जा रहा है कि उनकी पेशी के दौरान भारी संख्या में ईडी दफ्तर के बार एनसीपी समर्थक जुट सकते हैं. हालांकि शरद पवार ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे ईडी के दफ्तर के सामने न जुटें.
शरद पवार ने कहा कि हम संविधान का आदर करने वाले लोग हैं, इसलिए पुलिस और अन्य सरकारी एजेंसियों के साथ जांच में सहयोग करें. इसलिए किसी भी तरह का ऐसा कोई काम न करें, जिससे लोगों को दिक्कत हो.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मनी लांड्रिंग मामले में नामित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि वह शुक्रवार की दोपहर खुद ही ईडी कार्यालय में खुद को पेश करेंगे. पवार ने कहा, ‘मुझे मंगलवार को ईडी मामले का पता चला. मैं जांच एजेंसी के साथ पूरा सहयोग करूंगा.’