बोले- दोबारा आने वाला है कांग्रेस का समय
बाराबंकी : जैदपुर विधान सभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन गुरुवार को कांग्रेस उम्मीदवार तनुज पुनिया ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान तनुज पुनिया के साथ उनके पिता राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया समेत जिले के बड़े कांग्रेस नेता शामिल रहे। इस सीट से बसपा ने अखिलेश अंबेडकर को उम्मीदवार बनाया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने अभी अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। हालांकि पूर्व विधायक राम गोपाल रावत ने सपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र खरीदा है। नामांकन के बाद तनुज पुनिया ने कहा कि कांग्रेस की तरफ जनता का रुझान बढ़ा है। क्षेत्र की जनता मेरे साथ है, जिसको देखकर हम साफ तौर पर कह सकते हैं कि कांग्रेस का समय दोबारा आने वाला है। वहीं राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता में उत्साह है।
लोगों के अंदर भाजपा के खिलाफ गुस्सा है। निश्चित ही उपचुनाव में कांग्रेस की ही जीत होगी। जैदपुर सीट पर उपचुनाव यहां से भाजपा विधायक उपेंद्र रावत के सांसद बनने के कारण हो रहा है। उन्होंने बाराबंकी लोकसभा सीट से चुनाव में जीत दर्ज की थी। 2017 में तनुज पुनिया यहां दूसरे स्थान पर रहे थे।जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित वेयर हाउस को जैदपुर विधान सभा क्षेत्र के उपचुनाव में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम व वीवीपैट मशीन के लिए स्ट्रांग रूम घोषित किया गया है। उप चुनाव के लिए 30 सितम्बर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि पूर्वाह्न ग्यारह बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन एडीएम न्यायालय कक्ष में होगा। नामांकन पत्रों की जांच 1 अक्तूबर को होगी। 3 अक्तूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 21 अक्तूबर को होगा और 24 अक्तूबर को मतगणना कराई जाएगी।