अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट में जूनागढ़ से पहुंचे 7 शेर
इटावा : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट लायन सफारी को योगी सरकार आम जनता तथा पर्यटकों के लिए जल्द खोलने की तैयारी में जुटी है। इस लायन सफारी में शेरों का कुनबा बढ़ाने के लिए गुजरात के जूनागढ़ से 07 शेरों को लाया गया है। जूनागढ़ से इटावा तक शेर 17 घंटे का सफर तय करके आये हैं। इन शेरों के आने के बाद सफारी में उनकी संख्या 15 हो गयी है।
लायन सफारी के डायरेक्टर डॉ. वीके सिंह ने गुरुवार को बताया कि इटावा लायन सफारी में अब तक शेरों की संख्या 8 थी जो नेशनल जू अथॉरिटी के अनुसार पर्याप्त नहीं थी। इसी कारण लायन सफारी को खोलने में परेशानी आ रही थी। शेरों की संख्या पूरी करने के लिए गुजरात के जूनागढ़ से सात शेरों को लाया गया है। बुधवार देर रात शेर इटावा सफारी पहुंचे हैं। सफारी में शेरों की संख्या अब 15 हो गयी है जो नेशनल जू अथॉरिटी के मानक अनुसार पर्याप्त है, इसलिए अब लायन सफारी के जल्द ही खुलने के लिए हरी झंडी मिल सकती है।