शाओमी की स्वामित्व वाली कंपनी Huami कॉर्पोरेशन ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Amazfit GTR पेश की है। वैसे तो लॉन्चिंग आज यानी 25 सितंबर को हुई है लेकिन Amazfit GTR के बारे में लीक रिपोर्ट्स पहले से ही आ रही थीं। Amazfit GTR की बिक्री फ्लिपकार्ट से 29 सितंबर से बिग बिलियन डेज सेल में होगी। इसकी कीमत 9,999 रुपये है।
अमेजफिट जीटीआर 42.6 mm में 1.2 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी है। डिस्प्ले पर एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग है। यह स्मार्टवॉच स्टेरी ब्लैक, चेरी ब्लूज्म, मूनलाइट व्हाइट और कोरल रेड कलर वेरियंट में मिलेगी। इसमें सीलिकॉन की स्ट्रैप मिलेगी।
इस स्मार्टवॉच में पीपीजी ऑप्टिकल हर्ट रेट सेंसर, 6-एक्सिस एक्सिलिरेशन सेंसर, 3-एक्सिस जीयोमैग्नेटिक सेंसर, प्रेसर सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, 50 मीटर वाटर रेसिस्टेंट, एप नोटिफिकेशन और इनकमिंग कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें 12 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड्स मिलेंगे जिनमें रनिंग, स्विमिंग जैसे मोड्स शामिल हैं।