अफगानिस्तान ने भारत से दोस्ती निभाते हुए देश में प्याज भेजना शुरू कर दिया

प्याज अब ज्यादा दिनों तक नहीं रुलाएगा, क्योंकि अफगानिस्तान ने भारत से दोस्ती निभाते हुए देश में प्याज भेजना शुरू कर दिया है. देश की पश्चिमी सीमा से लगे सूबे पंजाब के विभिन्न शहरों में पिछले कुछ दिनों से अफगानी प्याज बिकने लगा है. व्यापारिक सूत्रों ने बताया कि अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते देश में प्याज आने लगा है. एक सूत्र ने बताया कि अफगानिस्तान से जल्द ही 30-35 ट्रक भरकर प्याज देश में आने वाला है जिसकी लोडिंग हो चुकी है.

सूत्रों ने बताया कि भारत में प्याज के दाम में जोरदार इजाफा होने पर अफगानिस्तानी व्यापारी यहां के बाजारों में प्याज बेचने को उत्साहित हुए हैं और अगर, प्याज का भाव यहां 30 रुपये प्रति किलो भी रहेगा तो अफगानिस्तान से प्याज आता रहेगा. व्यापारिक सूत्रों ने बताया कि इस समय अमृतसर और लुधियाना में अफगानी प्याज 30-35 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

दिल्ली की आजादपुर मंडी के कारोबारी और ऑनियन मर्चेंट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राजेंद्र शर्मा ने बताया कि एक-दो दिन में दिल्ली की मंडियों में भी अफगानी प्याज आनी शुरू हो जाएगी, जिससे प्याज की कीमतों में और गिरावट आएगी. उधर, कर्नाटक से प्याज की नई फसल की आवक दिल्ली की आजादपुर मंडी में बुधवार को शुरू हो गई. कारोबारियों ने बताया कि कर्नाटक से पांच ट्रक (125 टन) नया प्याज आया है और आने वाले दिनों में नए प्याज की आवक और बढ़ सकती है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com