100 बटालियन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर
वाराणसी : ‘यदि हम फिट है तो इंडिया हिट है। यहा फिट होने का अर्थ शारीरिक स्वास्थ्य के अतिरिक्त एक अच्छा नागरिक और इंसान बनने से है। इसकी शुरूआत स्वंय पर विश्वास से शुरू होती है। ज्ञान का विस्तार और उसका जीवन में सकारात्मक प्रयोग हमे अच्छा नागरिक और इंसान बनने की तरफ अग्रसर करता है। शिक्षा, ज्ञान हमें विनम्रता से दूसरों की मदद करने का आधार बनती है। देश के संसाधनों का उचीत प्रयोग और बचत देश के विकास के लिए अतिआवश्यक है। आने वाले कल में पानी और बिजली विश्व की प्रमुख समस्याओं में शुमार होगी। हमको अभी से इसकी बचत पर ध्यान देना होगा। जिससे हमारा कल बेहतर हो सके’। उपरोक्त बातें तीन सौ इक्कीस संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए कैम्प कमांडेंट कर्नल मणि पाण्डे ने बुधवार को बरियासनपुर इंटर कालेज में कैडेटो को संबोधित करते हुए कहा।
कर्नल पाण्डे ने आगे कहा- ‘स्वच्छता हमारी आवश्यकता ही नही, आदत भी बने। यह प्रशिक्षण शिविर हमारी इस आदत को और मजबूत बनाने में सहायक होगा। कैडेट स्वरोजगार की दिशा में प्रवृत हो और समाज के लिए प्रेरणादायी बने साथ ही पुरातन धरोहरों को संरक्षित करने में अपना योगदान दे। शिविर की सफलता के लिये आवश्यक है कि कैडेट प्रतिबंधित इलाको से दूर रहें’। इस अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेंट ले. कर्नल पी गुहा, कैप्टन प्रवीण श्रीवास्तव, ले. मयंक सिंह, उषा बालचंदानी, थर्ड आफिसर शिवचन्द यादव, अरविन्द राय, सूबेदार मेजर हिम्मत सिंह चाहर, सूबेदार मनोज कुमार,हरपाल सिंह नेगी, नायब सूबेदार एस जी मलिक, महेश सिंह, बीएचएम सुनील सिंह एवं समस्त् पीआई स्टाफ उपस्थित रहे।