महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच सीटों को लेकर अबतक सहमति नहीं बन पाई है। इस तना-तनी के बीच गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपना मुंबई दौरा फिलहाल रद्द कर दिया है। इधर, दोनों ही पार्टियों के अपनी शर्तों पर अड़े होने के बीच शिवसेना ने सेना प्रमुख के हालिया बयान और कश्मीर के हालात को लेकर भाजपा पर हमला बोला है।
अपने मुखपत्र सामना में संपादकीय के जरिए शिवसेना ने साफ कहा है कि सेना प्रमुख को ऐसे समय में राजनीतिक लाभ लेने वाले इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए। मालूम हो कि सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने चेन्नई में कहा था कि बालाकोट में एक बार फिर आतंकी कैंप सक्रिय हो गए हैं और कश्मीर में 500 आतंकी घुसपैठ की तैयारी में हैं।
शिवसेना ने सामना में लिखा है कि ऐसी जानकारी जारी कर हमारे सेना प्रमुख ने क्या हासिल किया है? कश्मीर में क्या चल रहा है इसकी जानकारी अभी तक जारी नहीं की गई है, लेकिन बालाकोट हमले की याद दिलाई जा रही है।