अभिनेता पंकज त्रिपाठी क्षेत्रीय फिल्मों में अपनी पैठ बढ़ा रहे हैं. तमिल फिल्म ‘काला’ के बाद वह पंजाबी फिल्म में आगाज करने को लेकर उत्साहित और रोमांचित हैं. विजय कुमार अरोड़ा निर्देशित फिल्म ‘हरजीता’ से वह पंजाबी फिल्म उद्योग में कदम रख रहे हैं. यह फिल्म भारतीय हॉकी खिलाड़ी हरजीत सिंह के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 2016 में पुरुषों के हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंकज फिल्म में पंजाबी अभिनेता और गायक एम्मी विर्क के कोच के रूप में नजर आएंगे. पंकज ने एक बयान में कहा, “पंजाबी फिल्म का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश और रोमांचित हूं, जहां से वास्तव में कुछ बेहतरीन पंजाबी फिल्में निकलती हैं. मैंने जब ‘हरजीता’ की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं किरदार से खुद को जोड़ने में सफल रहा क्योंकि मैं पूरी जिंदगी एक खिलाड़ी रहा हूं.”
अंग्रेज़ी में कहते हैं 18 मई @imsanjaimishra pic.twitter.com/B9WYZkjCoY
— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) May 8, 2018
उन्होंने कहा कि उनका किरदार वास्तविकता और उनके दिल के बेहद करीब है. अभिनेता बिहार से हैं और फिल्म में उनका किरदार पटना से ताल्लुक रखता है. पंकज ने हाल ही में 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फिल्म ‘न्यूटन’ के लिए स्पेशल मेंशन जीता है. गौरतलब है कि पंकज त्रिपाठी की गिनती बॉलीवुड के ऐसे अभिनेताओं में होती है जिनका एक्टिंग का अपना एक अलग स्टाइल है. पंकज त्रिपाठी की मशहूर फिल्मों में फुकरे, मशान, रन, गैंग्स ऑफ वासेपुर, ओमकारा, गुंडे, मंजिल, ग्लोबल बाबा, निल बट्टे सन्नाटा, धर्म, मांझी द माउन्टेन मैन सहित दर्जनों सुपरहिट फिल्में शामिल हैं.
फ़ेमस १ जून । pic.twitter.com/iWPYDI9XvR
— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) April 26, 2018