उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं से बुधवार को सीधे संवाद करेंगे. इस दौरान सीएम मुस्लिम महिलाओं को विकास कार्यक्रम से जुड़ी कई योजनाओं की सौगात से नवाज सकते हैं. इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से 500 से अधिक मुस्लिम महिलाओं के शामिल होने की संभावना है. इनमें वो महिलाएं भी शामिल हो रही हैं, जिन्होंने तीन तलाक कानून पारित होने पर जश्न मनाया था.
तीन तलाक के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा लाए गए कड़े कानून के बाद यह पहला मौका होगा जब तीन तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाएं सामूहिक तौर पर मुख्यमंत्री से सीधा संवाद करेंगी और अपनी परेशानियां बताएंगी. साथ ही सीएम भी विकास योजना के जरिए उनके जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश करेंगे.
यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम कर रही है. सूबे में तीन तलाक से पीड़ित काफी महिलाएं हैं. इनकी सहायता कैसे कीजिए इसका प्रयास सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को हमेशा से बीजेपी का खौफ दिखाया गया है, लेकिन जब सीएम मुस्लिम बहनों से संवाद करेंगे तो ये मील का पत्थर साबित होगा.