उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में राष्ट्रीय पोषण मिशन को प्रोत्साहन देते हुए देहरादून की एक अति कुपोषित बच्ची राधिका को गोद लिया है. राधिका की उम्र 4 साल 10 महीने की है और अति कुपोषित श्रेणी में है. राधिका के माता-पिता देहरादून के ही इन्दिरानगर में रहते हैं और बेहद निम्न आय वर्ग से तालुल्क रखते हैं.
बेबी रानी मौर्य का कहना है कि बच्चे देश का भविष्य हैं और प्रत्येक बच्चे का अच्छा स्वास्थ्य देश के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है. जिसकी शुरुआत प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण मिशन एक अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है और हमें मिलकर हरहाल में प्रत्येक कुपोषित बच्चे और महिला को कुपोषण के चंगुल से आजाद कराना है. वहीं राज्यपाल मौर्य ने राजभवन के चिकित्सकों को राधिका की मेडिकल और मॉनिटरिंग फाइल बनाने के निर्देश दिये हैं.
उन्होंने राधिका के माता-पिता को पुष्टाहार किट प्रदान करते हुए उसके खान-पान पर नियमित ध्यान देने को कहा है. उन्होंने कहा कि वे खुद राधिका के स्वास्थ्य पर नियमित तौर पर ध्यान देंगी. उन्होंने राधिका की पढ़ाई में भी हर संभव सहायता देने की बात कही.