लोकार्पण का दौर चला तो मंच पर उठी मराठी लावनी की महक

मोतीमहल लान में चल रहा राष्ट्रीय पुस्तक मेला

लखनऊ : पुस्तक प्रेमियों का एक बड़ा तबका है जिसे नई किताबों की भूख रहती है। पुस्तक मेलों में ऐसे किताब प्रेमी कई-कई बार आते हैं।यहां राणाप्रताप मार्ग मोतीमहल वाटिका लान में चल रहे राष्ट्रीय पुस्तक मेले में सुल्तानपुर से विनोद पाण्डेय, रायबरेली के अभिषेक द्विवेदी, सीतापुर के अली याकूब और कानपुर की सुनन्दा कुछ ऐसे ही पुस्तक प्रेमियों से उनकी खरीदी किताबों के साथ मुलाकात हुई। आज यहां युवा मंच पर मराठी लावनी की महक उठी तो साहित्यिक मंच काव्य रचनाओं और लोकार्पण के नाम रही। यहां लगे आई चेकअप कैम्प में बहुत से पुस्तक प्रेमियों ने नेत्र परीक्षण कराया। नवसृजन संस्था के काव्यगोष्ठी व सम्मान समारोह से शुरू हुए आज के आयोजनों में आदर्श सेवा संस्थानम् के संयोजन में हुए व्यंग्य परिसंवाद के केन्द्र में प्रतिभाशाली व्यंग्यकार अनूपमणि ़ित्रपाठी रहे।

हरिओम शर्मा की कृति ‘’जज्बात, जुनून जन्नत’ के लोकार्पण समारोह में वरिश्ठ पत्रकार जिलानी खान अलीग, शिक्षाविद् जगदीश गांधी, डा,सुल्तान शाकिर, प्रशासनिक अधिकारी उमेशचन्द्र तिवारी, कवयित्री रमा आर्य रमा, समाजसेवी टी.पी.हवेलिया, सैयद रफत, गुफरान नसीम, नवाब जफर मीर अब्दुल्ला ने वक्तव्य रखे। अतिथियों का स्वागत करने के साथ आभार भी लेखक हरिओम शर्मा ने व्यक्त किया। डा.रश्मि श्रीवास्तव का काव्यसंग्रह ‘निःसंग’ का लोकार्पण आरजे सिंह व डा.विद्याविंदु सिंह ने डा.अमिता दुबे, अलका प्रमोद, एके श्रीवास्तव व साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति में किया तथा पुस्तक पर समीक्षात्मक व वैचारिक दृष्टि डाली। इसके बाद अनूप श्रीवास्तव की पुस्तक ‘आंखों में अहसास’ पर परिचर्चा में रचनाकारों ने भाग लिया। शाम को लक्ष्य साहित्यिक संस्था का काव्य समारोह चला।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com