प्याज के दामों में हुई अचानक बढ़ोतरी पर केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने मौसम को जिम्मेदार बताया. केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को कहा कि बाढ़ के कारण प्याज की ढुलाई में दिक्कत आ रही है. इस वजह से कीमतों में इजाफा हुआ है, लेकिन सरकार अलर्ट है. हमारे पास प्याज की कमी नहीं है. हमारे पास 56 हजार टन प्याज है, जो राज्य खरीदना चाहते हैं वह खरीद सकते हैं.
रामविलास पासवान ने कहा है कि दिल्ली और त्रिपुरा ने प्याज खरीदना भी शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24 रुपये किलो प्याज बेची जाएगी.
बता दें कि महाराष्ट्र इस वक्त मॉनसून की बारिश और बाढ़ से त्रस्त है. प्याज की सप्लाई नासिक जैसे शहरों से होती है, जो बारिश से प्रभावित हैं. इस वजह से देश के दूसरे शहरों में प्याज की सप्लाई प्रभावित हुई है.