हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हड्डा ने कहा है कि मोदी लहर की वजह से हम लोकसभा चुनाव में हारे. विधानसभा चुनाव में मुद्दे अलग होते हैं. हमारी वापसी होगी. उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाए जाने का समर्थन किया और कहा कि कांग्रेस सिर्फ इस अनुच्छेद को हटाए जाने के तरीकों का विरोध कर रही है.
हुड्डा ने जमीन घोटालों के आरोपों पर कहा कि मेरे ऊपर राजनीति से प्रेरित केस हैं. उन्होंने कहा, ”हम 2014 में मोदी लहर की वजह से हारे थे. लेकिन लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों में अंतर होता है. इस बार प्रदेश में कांग्रेस अपनी सरकार पूर्ण बहुमत से बनाने जा रही है. खट्टर सरकार ने प्रदेश में कोई विकास नहीं किया, एक भी वादा पूरा नहीं किया. लोग मनोहर लाल खट्टर सरकार से त्रस्त आ चुकी है. प्रदेश की जनता कांग्रेस के साथ है.”