देश की दिग्गज डीटीएच कंपनी डिश टीवी (DishTv) जल्द ही एंड्रॉयड सेट अप बॉक्स लाने की तैयारी में है। डिश टीवी के इस कदम से मनोरंजन के क्षेत्र में बड़ा बदलाव होगा। इसके साथ ही यूजर्स अपने टीवी पर एचडी क्वालिटी के वीडियो और टीवी शोज का लुत्फ उठा सकेंगे। वहीं, कंपनी अपनी खास सेवाओं से दूसरी डीटीएच कंपनियों को कड़ी टक्कर देगी। सूत्रों की मानें तो कंपनी इस सेट टॉप बॉक्स से प्रीमियम ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेगी।
डिश टीवी के साथ 2.3 करोड़ यूजर्स जुड़े हैं, जिनमें 30 से लेकर 35 फीसदी प्रीमियम क्लास के हैं। प्रीमियम सेगमेंट के यूजर्स प्रति माह टीवी चैनल पैक पर 400 रुपये से अधिक खर्च करते हैं। कंपनी के मुख्य अधिकारी सुखप्रीत सिंह ने कहा है कि हम तकनीक के क्षेत्र में विकास लाने के लिए इस सेट टॉप बॉक्स को जल्द पेश करेंगे। इसकी कीमत 2,000 से लेकर 3,000 रुपये के बीच रखी जाएगी। इसके अलावा डिश टीवी अपने ग्राहकों के लिए 599 रुपये की स्मार्ट स्टिक को भी लॉन्च करेगी।
डिश टीवी की इस सर्विस का सीधा मुकाबला टाटा स्काई बिंज और एयरटेल एक्सट्रीम से होगा। बता दें कि टाटा स्काई बिंज के तहत कंपनी ने अमेजन के साथ साझेदारी की है और ग्राहकों को इसके साथ अमेजन फायर स्टिक का सपोर्ट मिलता है।