नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में चार नए जजों ने शपथ ले ली है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के कोर्ट नंबर एक में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जहां चीफ जस्टिस ने चारों जजों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में सुप्रीम कोर्ट के सभी जज और कई वकील मौजूद थे। जिन जजों को आज शपथ दिलाई गई उनमें जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम, जस्टिस कृष्ण मुरारी, जस्टिस एस रविंद्र भट्ट और जस्टिस ऋषिकेश राय शामिल हैं। पिछले हफ्ते इन 4 नए जजों की नियुक्ति को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दी थी।