वाराणसी : बढ़ी बिजली की दरों के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। पार्टी के कैंट विधानसभा अध्यक्ष विवेक यादव के अगुवाई में भेलूपुर स्थित विद्युत वितरण खंड कार्यालय पर जुटे कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर बढ़ी दरों को वापस लेने, स्मार्ट मीटर में धांधली को दूर करने की मांग की। धरने में शामिल विवेक यादव ने कहा कि जब से प्रदेश सरकार ने बिजली दरों में 12 फीसदी की बढ़ोतरी की है, आम आदमी का घरेलू बजट बिगड़ गया है। अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक तो पहले से ही बिजली के दाम बहुत ज्यादा है। इसके बावजूद योगी सरकार बिजली के दामों को बढ़ाकर लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। धरने में शामिल कार्यकर्ताओं ने शहर में अंधाधुंध बिजली कटौती को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। धरना प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने चार सूत्री मांगों का ज्ञापन वितरण खंड के अफसरों को सौंपा।