तीन माह से नहीं मिला वेतन, प्रयागराज में 102 व 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने की हड़ताल

प्रयागराज : जनकल्याण के लिए संचालित हो रही 102 और 108 एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारी तीन माह से वेतन न मिलने एवं पायलट प्रोजेक्ट के विरोध में सोमवार की सुबह से हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल करने वाले कर्मचारियों ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की मांग की है। प्रयागराज के दारागंज स्थित परेड ग्राउण्ड में सोमवार सुबह लगभग दस बजे जनपद में संचालित होने वाली 102 और 108 नम्बर एम्बुलेंसों की लाइन सड़क की दोनों पटरी पर लग गई। उसमें कार्यरत पायलट एवं ईएमटी तीन माह से वेतन न मिलने से मजबूर होकर कर्मचारी अध्यक्ष हनुमान पाण्डेय और वंशीधर मिश्रा के नेतृत्व में हड़ताल कर दिया है।

उनकी मांग है कि कम्पनी ने वर्ष 2015 के बाद से अबतक वेतन में वृद्धि नहीं की और अब पायलट प्रोजेक्ट लागू करके हमारी रोजी—रोटी समाप्त करना चाह रही है। कर्मचारियों कहना है कि 24 घंटे काम करने वाले कर्मचारियों के साथ सरकार से टेण्डर लेने वाली कम्पनी अब धोखा करके पायलट प्रोजेक्ट लागू करना चाह रही है। इसके लागू होने से उनका दैनिक खर्च पूरा होना तो दूर की बात है, पेटभर भोजन भी नहीं मिल पाएगा। चालक व ईएमटी आरोप लगा रहे हैं कि कम्पनी सरकार से प्रत्येक कर्मचारी का वेतन कुछ और लेती है और हम लोगों को पैसा काटकर भुगतान कर रही है। कर्मचारियों को सैलरी स्लिप भी नहीं दे रही है। उनका कहना है कि यदि हमारी मांगी नहीं मांगी गईं तो हड़ताल जारी रहेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com