ताइवान की टेक कंपनी Asus ने भारत में ROG Phone 2 लॉन्च कर दिया है. नई दिल्ली के एक इवेंट में इसे पेश किया गया. गौरतलब है कि ये ROG (Republic of Gaming) स्मार्टफोन का विस्तार है. ये स्मार्टफोन खास तौर पर गेमिंग यूजर्स के लिए है जो हेवी गेमिंग करते हैं. खास फीचर की बात करें तो इस बार फोन की डिस्प्ले 102Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करती है.
Asus ROG Phone 2 के बेस वेरिएंट की कीमत 37999 रुपये है. इस वेरिएंट में आपको 8GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज मिलेगी. इस फोन की बिक्री भारत में 30 सितंबर से शुरू होगी. इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि फोन के रिटेल पैकेज में 10W QC 4.0 चार्जर और Aero case दिया गया है.
इस फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 59,999 रुपये रखी गई है. इस पैकेज के साथ आपको 30W ROG चार्जर दिया जाएग.