नई दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य में बाढ़ से उपजे हालात और राहत कार्यों पर चर्चा के साथ ही प्रस्तावित केंद्रीय सहायता के मुद्दे पर चर्चा की। इसका साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य की 15 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर भाजपा अध्यक्ष के साथ विचार-विमर्श किया। भाजपा अध्यक्ष शाह से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने राज्य में बाढ़ से उपजे हालात से गृहमंत्री को अवगत कराया है और राहत व पुनर्वास के लिए केंद्र से राहत कोष जारी करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि राहत कोष के बारे में गृहमंत्री अगले 2 से 3 दिन में ठोस निर्णय लेंगे। येदियुरप्पा ने कहा कि शाह ने राज्य की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी लेने के बाद आश्वस्त किया है कि केंद्र सरकार जल्द ही इस बारे में महत्पूर्ण कदम उठाएगी।
सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात के दौरान राज्य में 15 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के साथ ही कांग्रेस और जनता दल (एस) के 17 बागी विधायकों के मसले पर भी चर्चा की गई। इस मुलाकात के दौरान येदियुरप्पा के साथ उप मुख्यमंत्री अश्वथ नारायण, लक्ष्मण सावदी और वरिष्ठ मंत्री बसवराज बोम्मई भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने हरियाणा और महाराष्ट्र के साथ ही विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में भी तारीख की ऐलान कर दिया है। आयोग ने यहां 21 अक्टूबर को उपचुनाव कराने की घोषणा की है। नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे।