हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष शैलजा ने कहा कि देश में इस समय भयंकर मंदी में है और सरकार कॉरपोरेट घरानों को रियायत देने में जुटी है। किसान मजदूर परेशान हैं, युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही। वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों, गरीबों का राजस्थान, मध्यप्रदेश की तरह से कर्ज माफ होगा।
शनिवार को महेंद्रगढ़ के आदर्श रामलीला मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते उन्होंने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि अब बिगुल बज गया है। केवल गाड़ियों में बैठकर घूमने से सरकार नहीं आएगी। आप लोगों को घर घर जाना होगा। घर का दरवाजा खटखटाना होगा। लोगों को सच्चाई से अवगत कराना होगा।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस का घोषणा पत्र घोषित होगा। बुजुर्गों की पेंशन 5 हजार रुपये की जाएगी। किसानों, गरीबों का राजस्थान, मध्यप्रदेश की तरह से कर्ज माफ होगा। घोषणा पत्र में इन दोनों को शामिल किया जाएगा। यहां पूर्व सीपीएस राव दान सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया।