पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, छह की मौत 10 घायल

एटा : यूपी के एटा जनपद में शनिवार को पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हो गया इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। इसमें दो महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। पुलिस प्रशासन ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी जिला अस्पताल में स्वयं मौजूद रहकर मरीजों की देखभाल कर रहे हैं।

एटा में मिरहची कस्बा के मोहल्ला तकिया में लाइसेंस होल्डर मुन्नीदेवी पत्नी लालाराम, उसके देवर नीरेश कुमार व गिर्राजसिंह पुत्र वेदराम अपने तीन मंजिला मकान में पटाखों का निर्माण करते हैं। शनिवार को इस फैक्टरी में अचानक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट से जहां यह तीन मंजिला मकान ध्वस्त हो गया, वहीं आसपास के कई मकानों को भी क्षति पहुंची। विस्फोट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मिरहची पुलिस व स्थानीयजनों ने विस्फोट में घायल हुए लोगों को बाहर निकाला और जिला चिकित्सालय पहुंचाया। विस्फोट की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी सुखलाल भारती व एसएसपी सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंचे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय अग्रवाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर वहां की कमान संभाली। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com