मिशन चंद्रयान-2 के बाद अब इसरो गगनयान मिशन पर फोकस करेगी. इसरो चीफ के सिवन ने शनिवार को कहा कि चंद्रयान-2 के लैंडर से संपर्क नहीं हो पा रहा है. ऑर्बिटर काम कर रहा है. ऑर्बिटर में 8 उपकरण लगे हैं और प्रत्येक इंस्ट्रूमेंट अपना काम ठीक तरीके से कर रहा है. अब हमारी अगली प्राथमिकता गगनयान मिशन है.
भुवनेश्वर पहुंचे के सिवन ने कहा कि चंद्रयान-2 का ऑर्बिटर शानदार काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि ऑर्बिटर में 8 उपकरण लगे हैं, जिस उपकरण का जो काम निर्धारित है वो एकदम वही काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि ऑर्बिटर से मिली कुछ तस्वीरें जबरदस्त हैं. के सिवन ने कहा कि हमने ऑर्बिटर ऐसा डिजाइन किया था कि वो 1 सालों तक काम करता, लेकिन ईंधन के अच्छे इस्तेमाल की वजह से आर्बिटर अब 7.5 साल तक काम करेगा.
इसरो चेयरमैन ने कहा कि विक्रम लैंडर से हमारा संपर्क नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिक लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश इस बात को समझने पर है कि आखिर विक्रम के साथ क्या दिक्कत आई. इसके बाद हम अगले कदम पर बात करेंगे.