उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के राज में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में एक के बाद एक उनको 3 बड़े झटके लगे हैं. सरकार की ओर से उन्हें सबसे नया झटका लग्जरी कार को लेकर लगा है क्योंकि राज्य संपत्ति विभाग से उनको मर्सिडीज एसयूवी मिली हुई थी, लेकिन महंगी सर्विस के कारण यह लग्जरी कार अब उनसे दूर हो जाएगी.
पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव को राज्य संपत्ति विभाग की ओर से मर्सिडीज एसयूवी मिली हुई थी, लेकिन अब उसमें तकनीकी दिक्कतें आने और महंगी सर्विस के कारण अब यह मर्सिडीज उनसे दूर हो जाएगी. सर्विस स्टेशन में मर्सिडीज को ठीक कराने में 26 लाख रुपये का बजट बन रहा है, जिसको लेकर कार की सर्विस कराने वास्ते राज्य संपत्ति और सुरक्षा शाखा एक दूसरे को पत्र लिख रहे हैं.
लेकिन सूत्रों बताते हैं कि इन दोनों विभागों के पास पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की गाड़ी की सर्विस कराने का बजट नहीं है जिसके कारण अब उनकी गाड़ी को बदल दिया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह यादव को अब टोयोटा प्राडो मुहैया करवाई जा सकती है. फिलहाल मुलायम सिंह यादव बीएमडब्ल्यू कार का इस्तेमाल कर रहे हैं.