29 सितंबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो रही हैं। प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना के साथ ही नवरात्रि आरंभ हो जाएगी। नवरात्रि में मां के 9 स्वरूपों की आराधना की जाती है। नवरात्रि में आप माता की विधिवत् पूजा-अर्चना करते हैं तो माता रानी आपको कुछ ऐसे संकेत देती हैं जिससे यह जाना जा सकता है कि माता की कृपा आप के ऊपर हुई है या नहीं।
नवरात्रि में अगर आपको सपने में उल्लू दिखाई दे तो समझिए माता आपकी पूजा से प्रसन्न हैं और बहुत जल्द आपके घर पर धन-संपदा आने वाली है। नवरात्रि में अगर आपको रास्ते में कहीं जाते हुए सोलह श्रृंगार में कोई महिला दिखाई दे जाए तो समझिए आपकी परेशानियों के दिन अब लद चुके है और आने वाले दिनों में आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी।
नवरात्रि के अवसर पर अगर सुबह नारियल या फिर कमल का फूल दिखाई दे जाए तो समझिए आपके ऊपर माता दुर्गा की विशेष कृपा होने वाली है। नवरात्रि के दिनों में आपको मंदिर से निकलते ही गाय के दर्शन हो जाए तो समझिए जल्दी ही आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होनी वाली है।