त्योहारों का मौसम आते ही हर चेहरा खिल उठता है। खिले भी क्यों ना, चारों तरफ उपहारों की खुशबू जो फैल जाती है। यही वह समय होता है, जब पूरा शहर, पूरा गांव एक साथ मिलकर पूरे दिल से खुशी लुटाते हैं। वैसे खुशियां लुटाने का जिम्मा आजकल Amazon जैसी ऑनलाइन शॉपिंग साइटों ने भी ले लिया है। अब Great Indian Festival को ही ले लीजिए। यह Amazon का सबसे बड़ा और सालाना फेस्टिव सेल इवेंट है, जिसकी घोषणा हाल ही में की गई है। यह एक तरह का ऑनलाइन मेला है, जहां उपभोक्ताओं को मोबाइल फोन, लैपटॉप्स, कैमरे, कपड़े, घर और रसोईघर के सामान और दूसरे सामान पर भारी छूट मिलती है।
वैसे इस बार का Great Indian Festival बहुत ही खास है, क्योंकि Amazon ने #AmazonFestiveYatra की भी शुरुआत की है। यह अपने आप में एक अनोखी यात्रा होगी, जहां भारतीय उपभोक्ताओं को विभिन्न उत्पादों के बारे में जानने का मौका मिलेगा। यह अनोखा इसलिए है, क्योंकि इस यात्रा के लिए तीन ट्रकों की मदद से एक छोटा सा घर बनाया गया है और इसे ‘हाउस ऑन व्हील्स’ का नाम दिया गया है। इस चलते-फिरते घर में भारत के बेहतर उत्पादों को जगह दी गई है,