कंप्लीशन सर्टिफिकेट न लेने वाले बिल्डरों को नोटिस जारी
गाजियाबाद : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने कहा है कि अब किसी भी बिल्डर के नए प्रोजेक्ट को एप्रूवल देने से पहले उसके पुराने प्रोजेक्ट की स्क्रूटनी की जाएगी। जिस बिल्डर ने अपने पुराने प्रोजेक्ट को ठीक से पूरा नहीं किया होगा, उसे नए प्रोजेक्ट के लिए जीडीए से एप्रूवल नहीं मिलेगा। जीडीए वीसी ने गुरुवार को बताया कि कंपलीशन सर्टिफिकेट लेने से बिल्डर इसलिए बचते हैं क्योंकि उन्होंने प्रोजेक्ट का काम ठीक तरह से पूरा नहीं किया होता है। करीब डेढ़ सौ बिल्डरों को नोटिस जारी कर कंपलीशन सर्टिफिकेट लेने के लिए कहा गया है। इसके लिए उन्हें एक माह का समय दिया गया है।
जीडीए वीसी ने कहा कि रेरा में रजिस्ट्रेशन कराने वालेहर बिल्डर को अपने प्रोजेक्ट पूरा शिडयूल भी रेरा में दाखिल करना हेता है। हालांकि प्रोजेक्ट के शुरू में दिए गए शिडयूट का टाइम बढ़ाया भी जा सकता है लेकिन ऐसा करने से बिल्डर पर नियत समय में काम पूरा करनेका दवाब रहता है। रेरा में कपलीशन सर्टिफिकेट केमामले में भी सख्त प्रावधान है और बिना कंपलीशन सर्टिफिकेट लिए आवंटियों को पजेशन नहीं दिया जा सकता। पहले इन मामलों मेंं काफी लापरवाही हुई है। गाजियाबाद में इंटीग्रेटेड सिटी टाउनशिप के तहत बने अधिकतर प्रोजेक्ट्स बिना कंपलीशन सर्टिफिकेट प्राप्त किए ही बिल्डर ने आवंटित कर दिए, लेकिन अब ऐसा संभव नहीं है। बिल्डर निवेशकों के साथ धोखा न कर सकें इसलिए नए प्रोजेक्ट को एप्रुवल देने से पहलेपुराने प्रोजेक्ट की स्क्रूटनी कराने का निर्णय लिया गया है।