लखनऊ : देश की एकमात्र बहुभाषी संवाद समिति हिन्दुस्थान समाचार के तत्वावधान में 20 सितम्बर को राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश विकास संवाद के दूसरे संस्करण का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वाह्न 9.45 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। राजधानी के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हो रहे विकास संवाद के दूसरे संस्करण की थीम ‘एक जिला-एक पर्यटन केंद्र’ है। हिन्दुस्थान समाचार ने पिछले वर्ष लखनऊ में ही उत्तर प्रदेश विकास संवाद के प्रथम संस्करण का आयोजन किया था, जिसका थीम ‘एक जिला-एक उत्पाद’ था। विकास संवाद-2 के कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व क्षेत्रीय धर्म जागरण प्रमुख अभय कुमार, उप्र के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही तथा प्रदेश के पर्यटन, धर्मार्थ एवं संस्कृति मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दुस्थान समाचार समूह के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा करेंगे। उपाध्यक्ष अरविंद मार्डिकर के अलावा संस्थान के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और उत्तर प्रदेश के पत्रकार भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान ‘एक जिला-एक पर्यटन केंद्र’ तथा ‘तीर्थाटन-पर्यटन और क्षेत्रीय विकास’ के विविध आयामों पर आधारित उप्र विकास विशेषांक का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर प्रदेश की 14 विभूतियों को ‘विकास रत्न सम्मान’ से सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर तीर्थाटन पर्यटन पर आधारित प्रदर्शनी लगेगी। साथ ही उप्र में तीर्थाटन, पर्यटन की संभावनाओं पर तीन मिनट की एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा।