गाजियाबाद : भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की टीम ने गुरुवार को लोनी के रूप नगर और कृष्णा विहार कॉलोनी स्थित हेलमेट बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने पाया कि फैक्ट्री संचालक बिना लाइसेंस रिन्यू कराए ही आईएसआई मार्का सागर समान बेच रहे थे। टीम ने दोनों फैक्ट्रियों के सैंपल लेकर फैक्ट्रियों में सील लगा दी। भारतीय मानक ब्यूरो गाजियाबाद शाखा की टीम एनजीओ उत्प्रेरित कॉजूमर फाउंडेशन द्वारा दी शिकायत के बाद स्थानिय पुलिस के साथ लोनी की रुपनगर का लोनी पहुंची। यहां एमएस, आईएफजी इंड्रस्टी फैक्ट्री में आईएसआई मार्का हेलमेट बन रहे थे।
फैक्ट्री बिलाल अहमद निवासी सीलमपुर की है। टीम ने संचालक से लाइसेंस मांगा। फैक्ट्री संचालक द्वारा दिखाए गए लाइसेंस एक साल पहले ही खत्म हो चुका था। इस दौरान फैक्ट्री में करीब चार सौ आईएसआई हेलमेट समेत अन्य सामान मिला है। टीम ने सभी हेलमटों को फैक्ट्री में बंद कर यहां से हेलमेट के सैंपल लिए। इसके बाद टीम ने कृष्णा विहार कालोनी स्थित एक फैक्ट्री में छापेमारी की। टीम को यहां बिना लाइसेंस आईएसआई मार्का हेलमेट बनते हुए मिले। टीम ने फैक्ट्री से सैंपल लिए और फैक्ट्री में ताला लगा दिया। टीम ने दोनों संचालकों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा करने की बात कही है। इस मौके पर विशांत रावत, अंकिता विद्यार्थी, राहुल विश्वकर्मा, फलेंद्र कुमार, कीर्ति विनायगं, केविन, हुकम पाल सिंह, मधुसूधन गोयल आदि अधिकारी मौजूद रहे।