मथुरा : मथुरा में फर्जी शिक्षक भर्ती मामला दोबारा सुर्खियों में आ गया है। प्रदेश शासन द्वारा फर्जी शिक्षकों की जांच के लिए लगाई गई एसआईटी टीम की रिपोर्ट पर शासनादेश के बाद 60 फर्जी शिक्षकों को मंगलवार देर रात निलंबित कर दिया है। इन लोगों ने नौकरी के लिए फर्जी बीएड डिग्री लगाई और सरकार को चूना लगा रहे थे। बुधवार बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच अभी चल रही है यह संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में एसआईटी की जांच में सामने आया कि डॉक्टर भीमराव विश्वविद्यालय आगरा में 2004, 2005 में फर्जी बीएड की डिग्री लगाकर पूरे प्रदेश में 4700 शिक्षक नियुक्त हुए हैं। पूरे प्रकरण की जांच शासन स्तर पर एसआईटी टीम, जिले की पुलिस और शिक्षा विभाग द्वारा कराई गई। इसमें मथुरा जनपद में 60 शिक्षक फर्जी पाए गए, जिनकी बीएड की डिग्री फर्जी निकली। शासन के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर ने मंगलवार रात 60 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। बुधवार को उन्होंने बताया कि एसआईटी की टीम द्वारा जांच कराई गई, जिसमें 60 फर्जी शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है, फर्जी शिक्षकों की संख्या और बढ़ सकती है, अभी जांच की जा रही है।