Lucknow : बिजली दरों में वृद्धि के विरोध में प्रसपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

लखनऊ : बिजली की दरें बढ़ाए के विरोध में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हजरतगंज चौराहे के पास गले में बल्ब टांग कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से बढ़े मूल्य को वापस लेने समेत विभिन्न जन समस्याओं को समाप्त करने की मांग की। पार्टी महासचिव व पूर्व मंत्री शारदा प्रसाद शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में बिजली देने का दावा करने वाली प्रदेश सरकार अब जनता का खून चूसना चाहती है। बिजली मूल्य की अप्रत्याशित 12 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी है, जिसका जनता पर सीधा असर हो रहा है। जनता परेशान हो रही है। इस बढ़ोत्तरी को वापस लिया जाना जरुरी है। इसके लिए प्रसपा कार्यकर्ताओं ने आज अपना विरोध प्रदर्शन किया है। शुक्ला ने कहा कि मोटर वाहन चेकिंग के नाम पर जनता से पुलिसकर्मी द्वारा लूट-घसोट की जा रही है। पेट्रोल-डीजल, गैस के दामों में बढ़त कर दिया गया है। प्रदेश में आवारा पशुओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई हैं, जिसकी वजह से किसान की फसल नष्ट हो रही है व सड़क हादसों में भी आकड़े बढ़े हैं।

उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने की दुहाई देने वाली योगी सरकार में प्रदेश के थानों, तहसीलों, बिजली विभाग में भारी रिश्वतखोरी हो रही है। किसानों की सिंचाई के लिए एवं बुनकारों और लघु उद्योगों के लिए बिजली मुफ्त देने का भी वायदा हुआ था, जो अभी तक पूरा नहीं किया गया है। प्रसपा इन्हीं मांगों के साथ आज प्रदर्शन कर रही है, जिससे जनसमस्याओं को मुख्यमंत्री समाप्त करने का कार्य करें। जिससे जनता को थोड़ी राहत हो सके। प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में इटावा जिले में भी प्रदर्शन हुआ है। इसी तरह से पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जनसमस्याओं को समाप्त करने की मांग की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com