इस्लामाबाद : भारत ने बुधवार को पाकिस्तान से औपचारिक निवेदन किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उसका हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने दिया जाए। स्थानीय मीडिया के अनुसार अभी तक पाकिस्तान ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूनाइटिड नेशन्स जनरल एसेंबली के एनुअल सेशन में भाग लेने के लिए अमेरिका जाने वाले हैं। इससे पहले भी पाकिस्तान ने भारत के राष्ट्रपति को अपने हवाई क्षेत्र से जाने का अनुमति नहीं दी थी। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान भारत के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की धमकी दे रहा है। जबकि इससे संबंधित किसी प्रकार की कोई औपचारिक सूचना जारी नहीं की गई है।