बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के घर जलसा के बाहर बुधवार सुबह से विरोध प्रदर्शन हो रहा है. लोग अमिताभ के घर के बाहर पोस्टर्स और बैनर्स लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन की वजह से अमिताभ का मुंबई मेट्रो को सपोर्ट करना है. बता दें कि अमिताभ ने मुंबई मेट्रो के सपोर्ट में एक ट्वीट किया था. इसी के बाद से ये विरोध प्रदर्शन हो रहा है.अमिताभ के घर जलसा के बाहर लोग हाथों में ‘सेव अरे’ के नाम का पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
एक प्रदर्शनकारी अभय भावेशी का कहना है, अमिताभ की सिक्योरिटी की तरफ से सवाल किया गया था कि आप क्या कर रहे हैं और क्या आपके पास परमिशन है.. मैंने कहा कि यह मेरा मौलिक अधिकार है कि मैं एक बैनर के साथ सड़क पर खड़ा हो सकता हूं ताकि आमिताभ के ट्वीट का जवाब दे सकूं. अमिताभ ने कहा कि गार्डन में पेड़ लगाने चाहिए लेकिन विडंबना यह है कि गार्डन जगंल नहीं बनाते हैं.