राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सभी 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही बसपा प्रमुख मायावती कांग्रेस के खिलाफ लगातार हमलावर हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने लगातार दूसरे दिन ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की दोगली नीति की वजह से ही देश में ‘सांप्रदायिक ताकतें’ मजबूत हो रही हैं. जनता सावधान रहे.
मायावती ने लगातार दूसरे दिन ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की दोगली नीति की वजह से ही देश में ‘सांप्रदायिक ताकतें’ मजबूत हो रही है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी सांप्रदायिक ताकतों को कमजोर करने के बजाय, इसके विरूद्ध आवाज उठाने वाली ताकतों को ही ज्यादातर कमजोर करने में लगी है. जनता सावधान रहे.