महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सरगर्मी शुरू होने के बाद से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के राष्ट्रीय नेताओं के लगातार दौरे जारी हैं. एक बार फिर बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बुधवार को महाराष्ट्र में होंगे. वह नागपुर में विदर्भ विभाग के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लेंगे. विदर्भ में कुल 11 जिले आते हैं. इनमें नागपुर, अमरावती, अकोला, वर्धा, बुलढाना, यवतमाल, भंडारा, गोंदिया, वाशिम और गढ़चिरौली आते हैं. यह कार्यकर्ता सम्मेलन नागपुर में हेडगेवार स्मृति स्थल के पंडित सुरेश भट्ट सभागृह में दोपहर दो बजे से होगा.
कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए बीजेपी बूथ लेवल मैनेजमेंट पर फोकस कर रही है. इससे पूर्व बीजेपी राज्य में समाज के हर वर्गों के बीच पैठ बनाने के लिए वर्गवार सम्मलेन कर चुकी है. मुम्बई में बीजेपी के वर्गवार सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बीजेपी बैठक भी कर चुकी है. महाराष्ट्र में हर वर्गों के बीच व्यापक जनसंपर्क के लिए बीजेपी ने टोलियां बनानी शुरू की है.