गांधीनगर : अपने 69वें जन्मदिन पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां हीरा बेन का आशीर्वाद लिया। सरदार सरोवर डैम का मुआयना करने और केवडिया में रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब ढाई बजे गांधीनगर में अपनी मां के आवास पहुंचे। उन्होंने अपनी मां के साथ ही बैठकर दोपहर का खाना भी खाया। सोमवार की रात गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार सुबह गांधीनगर में अपनी मां हीरा बेन से जन्मदिन पर आशीर्वाद लेने जाना था लेकिन ऐन मौके पर कार्यक्रम की व्यस्तता के कारण उन्हें अपना प्लान बदलना पड़ा।
दरअसल आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक मीटिंग शेड्यूल से लंबी खिंच गई, इस वजह से पीएम मोदी को सुबह-सुबह मां से मुलाकात का प्लान टालना पड़ा। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए गांधीनगर में उनके घर के सामने सैकड़ों कार्यकर्ता जमा हुए थे लेकिन जब उन्हें कार्यक्रम बाद जाने की सूचना मिली तो वे निराश होकर चले गए। गांधीनगर में उनके घर के सामने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे लेकिन इस बीच वहां अचानक दो गायें पहुंच गईं जिन्हें हटाने के लिए आखिरकार सुरक्षाकर्मियों को वहां से बैरिकेड ही हटाना पड़ा तब जाकर गायें बाहर निकल पाईं।
सरदार सरोवर डैम का मुआयना करने और केवडिया में रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब ढाई बजे गांधीनगर में अपनी मां के आवास पहुंचे। उन्होंने मां के साथ खाने में पूरनपोली भी खाई। खाने में मिक्स सब्जी, फलियां के साथ गुजराती भोजन किया। पीएम मोदी ने अपने घर के बाहर निकलकर आस-पड़ोस के लोगों से बात भी की। छोटे-छोटे बच्चों को उन्होंने अपने हस्ताक्षर भी दिए। पीएम मोदी ने वहां लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। मां से मुलाकात के बाद पीएम जब वहां से रवाना हुए तो लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। प्रधानमंत्री मोदी करीब आधे घंटे तक अपनी मां के साथ रहे।