विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को लेकर मलेशिया के प्रधानमंत्री मताहिर मोहम्मद ने कहा है कि उसे (जाकिर) कोई देश नहीं रखना चाहता है. प्रधानमंत्री ने जाकिर नाइक के भाषण पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर कहा कि किसी भी स्थायी निवासी को देश की राजनीति और सिस्टम पर कमेंट करने का अधिकार नहीं है.
मलेशियन मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से जब पूछा गया कि क्या जाकिर नाइक को भारत वापस भेजने का कोई प्रस्ताव है तो उन्होंने कहा, ”बहुत से देश उसे नहीं चाहते हैं. मैं प्रधानमंत्री मोदी से मिला, उन्होंने मुझसे उसके (जाकिर नाइक) बारे में चर्चा नहीं की. यह शख्स भारत के लिए भी मुसीबत है.”