नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ह्यूस्टन में प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम का निमंत्रण स्वीकार करने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, उन्हें खुशी है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 22 सितम्बर को ह्यूस्टन में भारतीयों के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम में भारतीय मूल के लोगों के साथ-साथ मैं भी राष्ट्रपति ट्रम्प का स्वागत करने का उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं। यह भारतीय समुदाय के अमेरिका के समाज और अर्थव्यवस्था में योगदान के साथ ही दोनों देशों के संबंधों की मजबूती को दर्शाता है।
उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें अधिवेशन से ठीक पहले हो रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए 50 हजार से अधिक प्रवासी भारतीयों ने पंजीकरण कराया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के कार्यक्रम में मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक ही दिन (27 सितम्बर) अपना संबोधन देंगे। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र महासभा में इमरान के संबोधन पर सबकी निगाहें टिकी होंगी।