जम्मू-कश्मीर के मामले पर एआईएमआईएम के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन औवैसी ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि 80 साल के फारूक अब्दुल्ला पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) लगाना कितना जायज है. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से एक दिन पहले सरकार ने रविवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला को पीएसए के तहत हिरासत में लिया.
सरकार की इस हरकत पर भड़कते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि क्या केंद्र सरकार फारूक अब्दुल्ला से डर गई है. 80 साल के बुजुर्ग पर इतने कड़े एक्ट लगाया जाना यह साबित करता है कि वहां पर स्थिति गड़बड़ है और सब कुछ सही नहीं चल रहा.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद को वहां जाने के लिए सरकार से परमिशन लेने की क्यों जरूरत पड़ रही है.