अमेरिका और ईरान एक बार फिर से आमने-सामने

सऊदी अरब के तेल ठिकानों पर हमले के बाद अमेरिका और ईरान एक बार फिर से आमने-सामने आ गए हैं, जिसके चलते खाड़ी क्षेत्र में तनाव गहरा गया है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने सऊदी अरब के तेल ठिकानों में ड्रोन हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि ईरान ने अमेरिका के दावे को सिरे से खारिज किया है. साथ ही ईरान ने अमेरिका पर बेहद तीखा पलटवार किया है.

अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो ने ट्वीट किया कि सऊदी अरब पर करीब 100 हमलों के पीछे ईरान का हाथ है, जबकि ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी और विदेश मंत्री मोहम्मद जावद जरीफ कूटनीति में शामिल होने का दिखावा करते हैं. तनाव कम करने के आह्वान के बीच ईरान ने अब दुनिया की एनर्जी सप्लाई पर जबरदस्त हमला किया है.

इस दौरान पोम्पियो ने सऊदी के तेल ठिकानों पर हमला करने के यमन के हूती विद्रोहियों के दावे को भी खारिज कर दिया. पोम्पियो ने कहा कि इसके कोई सबूत नहीं हैं कि सऊदी अरब के तेल ठिकानों पर हमले यमन से किए गए. साथ ही पोम्पियो ने अन्य देशों से हमले के लिए ईरान की निंदा करने का आह्वान किया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com