मजबूत दिल के लिए लगाई 21 किलोमीटर की दौड़

विश्व ह्रदय रक्षा माह पर यूपी की पहली हाफ मैराथन
विधायक संगीत सोम ने विजेताओं को प्रदान की ट्रॉफी

गाजियाबाद : विश्व ह्रदय रक्षा माह के अवसर पर स्वस्थ ह्रदय के लिए रविवार को सुबह एलिवेटेड रोड पर उत्तर प्रदेश की पहली 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की। 21 किलोमीटर लंबी हाफ मैराथन यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी के तत्वावधान में आयोजित की गई। इस मैराथन में एक हजार से भी ज्यादा लोगों ने भाग लिया। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार सिंह अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। जबकि विशेष अतिथि के रूप में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त पी के गुप्ता, विधायक संगीत सोम भी मौजूद रहे। फ्लैग ऑफ के दौरान यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पी एन अरोड़ा एवं डायरेक्टर श्रीमती उपासना अरोड़ा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शुभांग अरोड़ा विशेष रूप से मौजूद थे। सभी ने संयुक्त रूप से झंडी दिखा कर हाफ मैराथन को रवाना किया। डॉ. पीएन अरोड़ा ने इस बताया कि गाजियाबाद ही नहीं उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की 21 किलोमीटर की हाल्फ मैराथन पहली बार आयोजित की गई है। इस मैराथन में विदेशी नागरिकों ने भी हिस्सा लिया।
दौड़ के दौरान मेडिकल पॉइंट, पब्लिक मोबाइल टॉयलेट, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट की व्यवस्था, पानी एवं एनर्जी ड्रिंक की उपलब्धता भी जगह-जगह पर रही। इस मैराथन में कौशांबी रनर्स क्लब, एक्सप्रेसवे रनर्स, क्रॉसिंग रिपब्लिक रनर्स, इंदिरापुरम रनर्स एवं परदादा परदादी एनजीओ, बुलंदशहर के बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। दूसरों को फिट रहने के लिए एक्सरसाइज, प्रतिदिन दौड़ एवं वॉक की नसीहत देने वाले डॉक्टरों ने भी जब सामान्य लोगों के साथ दौड़ लगाई तो लोगों ने इसका विशेष आनंद लिया। महिलाओं की 10 किलोमीटर की दौड़ में साक्षी प्रथम रहीं। दीपांशु जोशी दूसरे एवं बुलबुल तीसरे स्थान पर रहे। पुरुषों की 10 किलोमीटर दौड़ में प्रथम रहे अनवर हुसैन, दूसरे स्थान पर रहे आयुष, तीसरे स्थान पर रहे दुष्यंत। महिलाओं की 21 किलोमीटर में प्रथम रही अमिता, द्वितीय रही सुषमा शर्मा, तृतीय रहीं प्रीति। वहीं पुरुषों की 21 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर रहे मोहित, द्वितीय स्थान पर रहे पुष्पेंद्र, तृतीय स्थान पर रहे नागेंद्र। सुशांत सिंह ने पुरुषों की5 किलोमीटर की दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया। विधायक संगीत सोम ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। यशोदा हाफ मैराथन के आयोजन में फार्मा कंपनी लूपिन प्लैटिनम स्पॉन्सर रही वही डाबर हनी सिल्वर स्पॉन्सर रही इस कार्यक्रम के हॉस्पिटैलिटी पार्टनर रेडिसन ब्लू कौशांबी एवं फिटनेस पार्टनर एनीटाइम फिटनेस रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com