मॉर्केट में जियो फाइबर की एंट्री के बाद एयरटेल ने ब्रॉडबैंड प्लान में बड़े बदलाव किए हैं. एयरटेल में अब 1,999 रुपये का वीआईपी प्लान शुरू किया है. इस प्लान में एयरटेल 100Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटिड डेटा ऑफर दे रहा है. एयरटेल ने ये प्लान उस तबके को साधने के लिए लागू किया है जो ज्यादा डाउनलोडिंग और स्ट्रीमिंग के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करता है.
इतना ही नहीं कंपनी इस प्लान के साथ एयरटेल थैंक्स बेनिफिट भी दे रही है. एयरटेल थैंक्स बेनिफिट के तहत यूजर्स को नेटफ्लिक्स, एमेजन प्राइम, Zee5 और एयरटेल टीवी प्रीमियम की सर्विस मिलती है. वीआईपी प्लान के अलावा एयरटेल ने कुछ और प्लान भी लॉन्च किए हैं.