कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल पर तंज कसने के बाद सिब्बल ने यौन उत्पीड़न मामले में फंसे बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को लेकर कटाक्ष किए हैं. सिब्बल ने कहा कि क्या मोदी से पूछ सकते हैं कि यदि स्वामी चिन्मयानंद कांग्रेसी होते तो क्या होता?
सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘मोदी जी क्या मैं पूछ सकता हूं. यदि स्वामी चिन्मयानंद कांग्रेस के नेता होते तो क्या होता? मेरा अनुमानः 1. अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका होता, 2. बीजेपी पार्टी से निलंबन की मांग करती.’ सिब्बल अपने ट्वीट में मीडिया पर भी निशाना साधा और कहा कि मीडिया पूछता कि ‘द नेशन वांट टू नो.’
स्वामी चिन्मयानंद मामले में पीड़ित छात्रा ने स्वामी पर कई आरोप लगाए हैं. उसने आरोप लगाया कि स्वामी चिन्मयानंद ने उसका नहाते वक्त वीडियो बनाया था. स्वामी की गलती की वजह से ही लोगों ने उससे रंगदारी की मांग की थी. छात्रा ने इस मामले में जांच कर रही एसआईटी टीम को कुल 43 वीडियो सौंपे हैं, जिसमें पीड़ित लड़की के मुताबिक स्वामी चिन्मयानंद की काली करतूतों का सारा सबूत बंद है.